नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज दो घंटे तक पूछताछ की, ईडी के अधिकारी मनी लॉन्ड्रिग से जुड़े में मामले में सोनिया गाँधी से पूछताछ कर रहे थे. सोनिया 12 बजे के करीब ईडी दफ्तर पहुंची थी, उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर पहुंचे थे, लेकिन फिर वो वापस आ गए. कुछ देर पहले सोनिया लंच ब्रेक के लिए बाहर निकलीं थी, अब खबर आ रही है कि उनसे आज की पूछताछ पूरी हो गई है और अब ED ने उन्हें 25 जुलाई को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है.
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रही है। देशभर में कांग्रेस आज विरोध-प्रदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी की गाड़ी के साथ पार्टी मुख्यालय से लेकर ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च किया। देशभर से आए हुए कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता इस वक्त दिल्ली की सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले आज सुबह कांग्रेस पार्टी की ओर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें कांग्रेस के बड़े नेताओं ने ईडी द्वारा सोनिया गांधी की पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। वो ये सब कार्रवाई हमे चुप कराने के लिए कर रही है। आज देश में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। बीजपी विपक्ष मुक्त भारत चाहती है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आगे कहा सोनिया गांधी वह महिला है जिनकी सास और पति देश के लिए शहीद हो गए। सरकार को इतनी शर्म नहीं आती है कि आप किसके साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। ईडी वाले उनके घर जाकर बयान ले सकते थे, कई बार ऐसा किया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय घर जाकर बयान लेती है।
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…