रामपुर/लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को रामपुर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद चंद्रशेखर रावण ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज भी कसा. इसके साथ ही उन्होंने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ हो रही […]
रामपुर/लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को रामपुर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद चंद्रशेखर रावण ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज भी कसा. इसके साथ ही उन्होंने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ हो रही साजिश का भी जिक्र किया.
आजम खान के परिवार से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए चन्द्रशेखर रावण ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा. जब एक पत्रकार ने रावण से पूछा कि जब आप अब्दुल्ला आजम से हरदोई जेल में मिलने गये थे, उसके बाद अखिलेश यादव को आजम परिवार से मिलने के लिए रामपुर का दौरा करना पड़ा था. इस पर नगीना सांसद ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब मैं यहां पर आ गया हूं तो वह (अखिलेश) कहां जाएंगे?
नगीना सांसद रावण ने कहा कि कुछ रिश्ते राजनीति से काफी ज्यादा ऊपर होते हैं. मुझे आज भी अच्छे से याद है कि जब मैं इस घर में पहले आया था, उस वक्त मुझे यहां कितना प्यार मिला था. वैसा ही प्यार मुझे इस बार भी आजम साहब के घर आने पर मिला है.
इसके साथ ही चन्द्रशेखर रावण ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है. इसके साथ ही रावण ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ हो रही साजिश का भी जिक्र किया.