नई दिल्ली- बेंगलुरु में रहने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष (34) का शव 9 दिसंबर को मुन्नेकोल्लू में उनके घर पर फंदे से लटका हुआ पाया गया था। सुभाष ने आत्महत्या से पहले 80 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और 24 पन्नों का नोट लिखा था। वीडियो और नोट में अतुल ने आरोप लगाया था कि उनकी अलग रह रही पत्नी और ससुराल वालों ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाकर और लगातार परेशान करके आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया।
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को “परेशान” करने वालों के लिए कड़ी सजा की मांग की और कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, वह अपने बेटे की अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में निकिता को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया, जबकि उसकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हिरासत में लिया गया। अतुल के पिता पवन मोदी ने बताया कि उनके बेटे को शुरू से ही इसकी आशंका थी। अतुल का मानना था कि पैसे देने के बाद भी निकिता तलाक नहीं लेगी और कानूनी केस जारी रखेगी।
मीडिया से बात करते हुए अतुल के पिता पवन मोदी ने कहा कि उनके बेटे की मौत की वजह उसकी पत्नी और ससुराल वालों का व्यवहार है। उन्होंने दावा किया कि निकिता और उसकी मां अतुल को सिर्फ़ पैसे कमाने का जरिया मानती थीं। 2021 में एक समझौते के तहत निकिता ने तलाक के बदले 20 लाख रुपए मांगे थे और दहेज के सामान की हाथ से लिखी सूची भी दी थी। पवन मोदी ने भावुक होते हुए बताया कि उनके चार साल के पोते के जन्मदिन पर भी अतुल को बच्चे से मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि “वह उसके लिए गिफ्ट लेकर गए थे, लेकिन वे गिफ्ट वापस कर दिए गए। इससे उनका दिल टूट गया।” पवन मोदी ने आरोप लगाया कि निकिता की मां ने उनके बेटे को आत्महत्या करने जैसी भड़काऊ बातें कही थीं।
पवन मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने पोते की कस्टडी उन्हें दिए जाने की अपील की है। उन्होंने आगे कहा, “मेरा पोता बेहतर जीवन का हकदार है। मैं अपने बेटे और परिवार के लिए न्याय चाहता हूं।”
ये भी पढ़ेंः- तबला सम्राट जाकिर हुसैन का निधन, 73 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, परिवार ने की पुष्टि
छत्तीसगढ़ के बालोद में ट्रक ने मारी कार को टक्कर, 6 लोगों की मौत, 7 घायल
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…