Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • 138 लोगों के पिता हैं ‘मुन्ना कुमार’, वोटर लिस्ट से हुआ खुलासा; मामला जानकार सर चकरा जाएगा

138 लोगों के पिता हैं ‘मुन्ना कुमार’, वोटर लिस्ट से हुआ खुलासा; मामला जानकार सर चकरा जाएगा

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तिरहुत स्नातक उपचुनाव की वोटर लिस्ट में बड़ी गलती पाई गई है। 138 वोटरों के पिता के तौर पर एक शख्स का नाम दर्ज कर दिया गया है। इसके पीछे चौंकाने वाली वजह बताई जा रही है।

Advertisement
Munna Kumar father of 138 people
  • December 6, 2024 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटनाः भारत में चुनाव होते रहते हैं। ये चुनाव अलग-अलग तरह के होते हैं, इसलिए अलग-अलग वोटर लिस्ट भी बनाई जाती है। अब जब अलग-अलग वोटर लिस्ट बनाई जाती है, तो उसमें भी गलतियां और गड़बड़ियां देखने को मिलती हैं। लेकिन हाल ही में बिहार से जो मामला सामने आया है, उसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार, चुनाव अधिकारी और मतदाता, सभी परेशान हैं।

क्या है ये मामला?

बिहार देश के उन राज्यों में से एक है, जहां विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद भी है। मामला ये है कि बिहार विधान परिषद के लिए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव होना है। इस चुनाव के लिए जब वोटर लिस्ट सामने आई, तो सभी हैरान रह गए। लिस्ट में 138 लोगों के पिता का नाम मुन्ना कुमार दर्ज है। जाहिर है कि ये गलती की वजह से हुआ है। लेकिन अब कई उम्मीदवार परेशान हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि अगर मतदान के समय मतदान अधिकारी इन लोगों को वोट देने से रोकेंगे, तो दिक्कत होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये सनसनीखेज मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के बूथ नंबर 54 का है। प्रत्याशियों का कहना है कि अब मतदाता सूची दोबारा बदलाव भी नहीं हो सकेगा। ऐसे में उन्हें काफी नुकसान हो सकता है।

अधिकारियों ने किया आश्वस्त 

मामला सामने आने के बाद तिरहुत के प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रत्याशियों और मतदाताओं को आश्वस्त किया कि किसी भी वैध मतदाता को मतदान करने से नहीं रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र दिखाने के बाद किसी को भी मतदान से वंचित नहीं किया जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों और मतदाताओं ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि मतदान पांच दिसंबर को होना था।

Also Read-  बसपा के पूर्व मंत्री का बेटा चढ़ा घोड़ी तो मायावती ने पिता को हाथी से…

महिलाओं पर अंकुश लगाने के लिए ईरान ने बनाया नया कानून, ‘ढंग’ के कपड़े न…

Advertisement