Advertisement

Mumbai : माउंट मैरी चर्च को बम से उड़ाने की धमकी, दूसरी मेल से उलझा मामला

मुंबई : मुंबई से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां मुंबई के बांद्रा स्थित मशहूर माउंट मैरी चर्च उड़ाने की धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस को गुरुवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। इस मेल में चेतावनी दी गई कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा मशहूर चर्च पर हमला करेगा. फ़िलहाल […]

Advertisement
Mumbai : माउंट मैरी चर्च को बम से उड़ाने की धमकी, दूसरी मेल से उलझा मामला
  • December 30, 2022 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : मुंबई से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां मुंबई के बांद्रा स्थित मशहूर माउंट मैरी चर्च उड़ाने की धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस को गुरुवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। इस मेल में चेतावनी दी गई कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा मशहूर चर्च पर हमला करेगा. फ़िलहाल धमकी को लेकर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (3) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की आगे की जांच की जा रही है.

दूसरे मेल से उलझा मामला

पहले ईमेल के बाद एक और ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें प्रेषक ने उस बच्चे की मां होने का दावा किया जिसने कथित तौर पर पहला धमकी भरा ईमेल भेजा था। इसमें मां ने माफी मांगते हुए कहा कि उसका बच्चा मानसिक रूप से बीमार है इसलिए उसने ऐसा मैसेज भेजा। पुलिस मामले की तस्दीक करने की कोशिश कर रही है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement