Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Mumbai: सिंगर सोनू निगम के पिता के यहां हुई 72 लाख की चोरी

Mumbai: सिंगर सोनू निगम के पिता के यहां हुई 72 लाख की चोरी

मुंबई: गायक सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के आवास पर 72 लाख रुपये की चोरी की खबर सामने आ रही है. उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज़ करवाई है. जहां सोनू निगम ने पिता के बयान के आधार पर, उनके पूर्व ड्राइवर रेहान पर शक जताया है, उसके खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में […]

Advertisement
  • March 22, 2023 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: गायक सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के आवास पर 72 लाख रुपये की चोरी की खबर सामने आ रही है. उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज़ करवाई है. जहां सोनू निगम ने पिता के बयान के आधार पर, उनके पूर्व ड्राइवर रेहान पर शक जताया है, उसके खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। रेहान की तलाश जारी है. इस पूरी घटना की पुष्टि खुद मुंबई पुलिस ने की है.

पिता के घर हुई चोरी

22 मार्च(बुधवार) को ड्राइवर के खिलाफ सोनू निमग की बहन निकिता ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. सिंगर के पिता अगम कुमार की उम्र 76 वर्ष है और वो अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा में विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में रहते हैं. सोनू निगम के पिता ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके अनुसार इस चोरी के लिए उन्होंने अपने ही ड्राइवर रेहान पर शक जताया है. आरोपी ड्राइवर अगम कुमार निगम के यहां काम करता था. ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवा ली गई है. पुलिस ने धारा 380, 454 और 457 के तहत रेहान पर मुकादमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब अगम कुमार और उनकी बेटी निकिता ने सोसाइटी के सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें रेहान दोनों दिन बैग लेकर घर से बाहर जाता दिखाई दिया.

इसी फुटेज के आधार पर ड्राइवर पर शक जताया जा रहा है. बता दें, ये चोरी 19 मार्च से 20 मार्च के बीच जिसका पता दो दिन बाद चला है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर रेहान के पास घर की डुप्लीकेट चाबी थी जिसकी मदद से वह आसानी से घर आ सका. इस दौरान उसने बेडरूम में डिजिटल लॉकर से 72 लाख रुपये चुरा लिए जिसे बाहर ले जाते हुए वह कैमरा में कैद हो गया.

 

बहन ने पुलिस से मांगी मदद

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिंगर की छोटी बहन निकिता बुधवार सुबह चोरी की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचीं थी.शिकायत में कहा गया था कि रेहान नाम के एक ड्राइवर ने अगमकुमार के घर आठ महीने तक काम किया, लेकिन उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं था इसलिए उसे जल्द ही काम से निकाल दिया गया. इसके बाद वह 19 मार्च को वर्सोवा इलाके में निकिता के घर आए थे. इस दौरान घर पर कोई नहीं था और जब वह कुछ देर बाद घर वापस आए तो उनकी लकड़ी की अलमारी में रखे डिजिटल लॉकर से 40 लाख रुपए गायब थे. अगले दिन जब वो किसी काम से बेटे के घर गए तो एक बार फिर उन्हें लाकर से 32 लाख रुपए गायब मिले. इसके बाद ये मामला पूरी तरह से सामने आया.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement