मऊः बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी पर बाबा का बुलडोज़र चला है. जहां अब्बास की 2 मंजिला इमारत पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई शुक्रवार (3 मार्च) को की गई है जहां मौके पर तीन थानों की फोर्स समेत एक कंपनी PAC भी मौजूद रही. यह मकान दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद में स्थित है. अब्बास अंसारी के इस 2 मंजिला मकान की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है.जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है.
नक्शा पास नहीं होने के कारण सिटी मजिस्ट्रेट ने इसे गिराने का आदेश जारी किया था. पुलिस-प्रशासन इसके बाद बुलडोजर से इस घर को गिराने के लिए पहुंच गया और इस दो मंजिल के विशाल मकान को जमींदोज कर दिया गया. हालांकि अब्बास और उमर ने सिटी मजिस्ट्रेट मऊ के ध्वस्तीकरण आदेश के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट का रूख किया था और रिट पिटीशन दाखिल करके इस ध्वस्तीकरण के आदेश को चुनौती दी थी. बता दें, यह अपील उनके वकील द्वारा दायर की गई थी और वकील के द्वारा जिलाधिकारी मऊ के यहां अपील दाखिल की गई थी लेकिन याचिका को खारिज कर दिया गया.
गौरतलब है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया था. 18 नवंबर 2022 को प्रयागराज के सेंटर जेल से अब्बास अंसारी को निकालकर हाई सिक्योरिटी वाली चित्रकूट की रगौली जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. वहां, अब्बास की पत्नी निकहत अंसारी चोरी छिपे जाकर अपने पति के साथ समय बिताया करती थी.
मुकदमे से जुड़े गवाहों और अधिकारियों को इस दौरान अब्बास फ़ोन पर धमकी भी दिया करता था. जब हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो एक जेलकर्मी ने इस बात का खुलासा किया था. निकहत अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था और चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार पर भी कार्रवाई की गई है. कुछ दिन पहले ही मामले में डिप्टी जेलर और मुलाकात प्रभारी चंद्रकला को गिरफ्तार किया गया था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…