प्रयागराजः मुख्तार अंसारी को 10 दिन की कस्टडी रिमांड

प्रयागराज. पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया है,दरअसल, मनी लांड्रिंग केस में बांदा जेल से लाकर निचली अदालत में आज उन्हें पेश किया गया था. इससे पहले स्पेशल कोर्ट ने 23 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक के लिए उनकी कस्टडी रिमांड मंजूर की थी, कस्टडी […]

Advertisement
प्रयागराजः मुख्तार अंसारी को 10 दिन की कस्टडी रिमांड

Aanchal Pandey

  • December 14, 2022 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज. पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया है,दरअसल, मनी लांड्रिंग केस में बांदा जेल से लाकर निचली अदालत में आज उन्हें पेश किया गया था. इससे पहले स्पेशल कोर्ट ने 23 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक के लिए उनकी कस्टडी रिमांड मंजूर की थी, कस्टडी रिमांड पर लेने से पहले मुख्तार अंसारी का मेडिकल करवाया जाएगा और इसके बाद ही उन्हें कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि माफिया मुख़्तार को कस्टडी रिमांड के दौरान टॉर्चर नहीं किया जा सकता और इस दौरान उन्हीं अपने वकील से मिलने की भी छूट रहेगी, लेकिन उनके वकील ईडी के काम में किसी तरह से कोई दखल नहीं देंगे, ईडी अब मुख्तार अंसारी को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करने वाली है.

 

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags

Advertisement