September 17, 2024
  • होम
  • MPs Suspended From Rajyasabha: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा के भी 34 सांसद हुए निलंबित

MPs Suspended From Rajyasabha: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा के भी 34 सांसद हुए निलंबित

  • WRITTEN BY: Manisha Singh
  • LAST UPDATED : December 20, 2023, 3:26 pm IST

नई दिल्ली: सोमवार को लोकसभा के बाद राज्यसभा के भी 34 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड (MPs Suspended From Rajyasabha) कर दिया गया है. इन्हें सभापति की बात की अवहेलना करने के लिए निलंबित किया गया है. इन 34 सांसदों को संसद के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है. वहीं, 11 सासंद प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट आने तक के लिए सस्पेंड हुए हैं.

अब तक कुल 46 सासंद हुए सस्पेंड

राज्यसभा से सोमवार को 34 सांसदों को सस्पेंड (MPs Suspended From Rajyasabha) कर दिया गया है. ये 34 सांसद पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किए गए हैं. वहीं 11 सांसदों को प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट आने तक के लिए सस्पेंड किया गया है. इसके पहले राज्यसभा के सांसद डेरेट ओ ब्रायन को भी पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया था. इस तरह से अब तक राज्यसभा से कुल 46 विपक्षी सांसद सस्पेंड हो चुके हैं.

राज्यसभा से ये सांसद हुए हैं सस्पेंड

प्रमोद तिवारी
जयराम रमेश
अमी याग्निक
नारायण भाई राठवा
शक्ति सिंह गोहिल
रजनी पाटिल
सुखेंदु शेखर
नदिमुल हक
एन. षणमुगम
नसीर हुसैन
फुलोदेवी नेताम
इमरान प्रतापगढ़ी
रणदीप सुरजेवाला
मौसम नूर
समिरुल इस्लाम
रंजीत रंजन
कनिमोझी
फैयाज अमजद
मनोज झा
रामनाथ ठाकुर
अनिल हेगड़े
वंदना चव्हाण
रामगोपाल योदव
जावेद अली खान
जोस के मणि
महुआ मांझी
अजीत कुमार

लोकसभा से भी 33 सांसद हुए निलंबित

इससे पहले लोकसभा से भी 34 सासंदों को सस्पेंड कर दिया गया था. इन्हें लोकसभा में हंगामा करने के लिए निलंबित किया गया था. संसदीय मामलों में मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इन 34 सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसे ध्वनिमत से मंजूरी मिल गई थी.

14 दिसंबर को भी सांसद हुए निलंबित

इससे पहले 14 दिसंबर को भी लोकसभा से 13 सांसदों और राज्यसभा से 1 सांसद को सस्पेंड किया गया था. ये 14 सांसद भी पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित हुए थे. बता दें कि 13 दिसंबर को सासंद की सुरक्षा में हुई भारी चूक के बाद इन सांसदों को संसद से बाहर किया गया है. घटना के बाद से लगातार विपक्षी सांसद सदन में विरोध कर रहे थे और गृह मंत्री अमित शाह से जवाब की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim: दाउद इब्राहिम को जब भारतीय क्रिकेटर ने लगाई फटकार..

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन