Inkhabar logo
Google News
Rajouri Encounter में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर भेजे गए पैतृक गांव, उपराज्यपाल ने दी श्रदांजलि

Rajouri Encounter में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर भेजे गए पैतृक गांव, उपराज्यपाल ने दी श्रदांजलि

जम्मू कश्मीर। आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी मुठभेड़ में शहीद पांचों सेना के जवानों को जम्मू में श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी जवानों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव के लिए भेज दिया गया है। बता दें, राजौरी में शुक्रवार को हुई आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में हिमाचल के दो, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल के एक- एक जवान शहीद हो गए थे।

#WATCH | Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha pays tribute to five Army personnel who lost their lives in an explosion during an encounter with terrorists in Rajouri district yesterday pic.twitter.com/L6kOiA3zGK

— ANI (@ANI) May 6, 2023

बता दें, राजौरी में हुए हमले को उपराज्यपाल ने आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत बताया है। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवार क साथ पूरे देश की सहानुभूति है। दुख की इस घड़ी में सभी लोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं। आतंकियों और उनके मददगारों को इसकी कड़ी सजा मिलेगी।

जम्मू पहुंचे राजनाथ सिंह

इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए जम्मू पहुंच गए है। बता दें, इस समय घाटी में सुरक्षा व्यवस्था काफी गंभीर बनी हुई है। जी- 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के बीच आतंकी गतिविधियां बढ़ गई है और इन्हें खत्म करने के लिए सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट चलाना शुरू कर दिया। अब इसी ऑपरेशन की समीक्षा के लिए खुद राजनाथ सिंह जम्मू पहुंच चुके है।

Jammu Kashmir में चल रही दो मुठभेड़

बता दें, जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो मुठभेड़ चल रही है। जम्मू कश्मीर के राजौरी में जहां शुक्रवार को हुए हमले के बाद सेना घेरबंदी करते हुए लगातार आतंकवादियों का खात्मा कर रही है। वहीं, बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मारा जा चुका है।

बता दें, बारामूला में चल रही मुठभेड़ को लेकर बारामूला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने बताया कि , आज हमें करहामा गांव में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तलाशी अभियान के दौरान दो आतंकवादियों के साथ हमारी मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी मारा गया है। जानकारी के अनुसार इन दोनों आंतकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है। फिलहाल हमारा सर्च अभियान जारी है। इसके अलावा पूरे गांव की घेराबंदी भी कर दी गई है।

Tags

indian army soliderlatest news in rajouriLG Manoj Sinharajouri encounterrajouri encounter newsrajouri encounter news todayrajouri newsrajouri news in hindirajouri news todayrajouri news updaterajouri policeउपराज्यपाल मनोज सिन्हा
विज्ञापन