नई दिल्ली. अमेरिका के फ्लोरिडा और उत्तरी कैरोलिना में इयान तूफान ने तबाही मचा दी है, अब तक इस तूफ़ान के चलते 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से अकेले फ्लोरिडा से 45 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इयान तूफान ने बुधवार और गुरुवार को फ्लोरिडा में तबाही मचाने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी राज्य दक्षिण कैरोलिना में भी दस्तक दे दी, इसके बाद यह शनिवार को दक्षिण-मध्य वर्जीनिया चला गया, वहां भी इसके तबाही मचाने की आशंका है.
तूफान के कारण राज्य के 19 लाख से ज्यादा लोगों को अँधेरे में अपने दिन बिताने पड़ रहे हैं, अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार को दक्षिण कैरोलिना में दो लाख से ज्यादा और उत्तरी कैरोलिना में 1.38 लाख से ज्यादा घरों की बिजली काट दी गई. तूफ़ान को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दक्षिण कैरोलिना में आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा कि इयान तूफान फ्लोरिडा के इतिहास में सबसे घातक तूफान साबित हो सकता है.
फ्लोरिडा में आपातकालीन प्रबंधन के निदेशक केविन गुथरी ने इस संबंध में कहा कि राज्य में इयान तूफान से एक पुष्ट मौत हुई है जबकि 20 और मौतों की खबर आ रही है, वहीं फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसैंटिस के मुताबिक, इयान के फ्लोरिडा में बुधवार को पहुंचने के बाद से कम से कम 1,100 लोगों को बचाया गया है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, इस तूफान से मरने वालों की संख्या 77 हो चुकी है और यह आंकड़ा आगे और बढ़ सकता है. अमेरिकी मीडिया ने शुक्रवार को कहा कि फ्लोरिडा में इयान तूफान से कम से कम 45 लोगों के लापता होने की खबर है.
Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन
Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…