Advertisement

केरल में मिला मंकीपॉक्स का पांचवा मामला, देश में कुल 7 मामले

केरल, केरल में मंकीपॉक्स का एक और केस सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में एक और मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है. मलप्पुरम में एक 30 वर्षीय का इलाज चल रहा है, वह 27 जुलाई को यूएई की यात्रा से लौटा था. उसकी मंकीपॉक्स रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. राजस्थान […]

Advertisement
केरल में मिला मंकीपॉक्स का पांचवा मामला, देश में कुल 7 मामले
  • August 2, 2022 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

केरल, केरल में मंकीपॉक्स का एक और केस सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में एक और मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है. मलप्पुरम में एक 30 वर्षीय का इलाज चल रहा है, वह 27 जुलाई को यूएई की यात्रा से लौटा था. उसकी मंकीपॉक्स रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.

राजस्थान में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज़

राजस्थान में मंकी पाॅक्स का पहला संदिग्ध मरीज़ मिला है. आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि इस मरीज को किशनगढ़ से भेजा गया है. दरअसल मरीज के शरीर पर लाल चकत्ते दिखाई दे रहे हैं और मंकी पॉक्स संक्रमण होने पर आमतौर पर मरीज में कुछ ऐसे ही लाल चकत्ते देखने को मिलते हैं. मरीज को किशनगढ़ से आरयूएचएस रेफर किया किया, फिलहाल मरीज़ को आइसोलेशन में रखा गया है. डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि पहली बार में देखने पर मरीज के शरीर पर यह लाल चकत्ते चिकन पॉक्स जैसे दिखाई दे रहे हैं लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर मरीज के सैंपल लेकर SMS मेडिकल कॉलेज लैब में जांच के लिए भेजा गया है और यदि जरूरत पड़ी तो पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी लैब में भी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे ताकि स्थिति साफ हो सके, बता दें अब तक राजस्थान से मंकीपॉक्स का एक भी केस सामने नहीं आया था.

मंकीपॉक्स पर केंद्र सरकार का एक्शन

मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है. और केंद्र सरकार ने इसके वैक्सीन की तैयारी भी शुरू कर दी है. सरकार इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरस्ट या यूँ कहें एक टेंडर लेकर आई है. ये EoI मंकीपॉक्स की वैक्सीन बनाने, उसका पता लगाने (जांच करने) वाली किट के लिए निकाला गया है.

केंद्र सरकार यह EoI यानी टेंडर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में लाई है. इसमें मंकीपॉक्स वैक्सीन और इसकी जांच किट तैयार की जानी है. अब इच्छुक दवा कंपनी 10 अगस्त तक EoI जमा कर सकती हैं, वैसे बता दें कि मंकीपॉक्स की वैक्सीन पहले से भी मौजूद है.

कॉमनवेल्थ में भारत ने मनवाया लोहा, अब तक भारत ने हासिल किए इतने पदक

Advertisement