कटेहरी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सियासी वार-पलटवार जारी है. इस बीच कटेहरी विधानसभा सीट पर बड़ा बवाल देखने को मिला है. यहां पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा की गाड़ी को दो बार जांच है. छाया वर्मा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनसे उनका मोबाइल नंबर भी मांगा है.
उधर, पुलिस का दावा है कि कटेहरी उपचुनाव में पैसों के जरिए वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक फोन पे और गूगल पे के जरिए पैसा ट्रांसफर हो रहा है.
वहीं, गाड़ी की दो बार तलाशी लिए जाने पर छाया वर्मा भड़क उठी हैं. उन्होंने कहा है कि बार-बार हमारी ही गाड़ी की तलाशी क्यों ली जाती है. पुलिस वाले दूसरी पार्टी के नेताओं की कार की तलाशी क्यों नहीं ले रहे हैं. इस दौरान जब पुलिस ने छाया वर्मा से उनका मोबाइल नंबर मांगा तो वह भड़क जाती हैं. उन्होंने कहा है कि आपके (पुलिस) पास मेरे पति का नंबर है. अगर कोई बात होगी तो आप उनसे ही बात करना.
छाया वर्मा के द्वारा लगाए गए आरोपों पर पुलिस का भी बयान आ गया है. सीओ शुभम कुमार ने कहा है कि पुलिस चुनाव के मद्देनजर नेताओं की गाड़ी तलाश रही है. हमें सूचना मिली है कि गूगल पे और फोन पे के जरिए वोटर्स को पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं. इसी की जांच के लिए पुलिस ने छाया वर्मा से उनका मोबाइल नंबर मांगा था, लेकिन उन्होंने नंबर देने से इनकार कर दिया.
मुस्लिम अफसर बीजेपी को जिताएगी यूपी उपचुनाव! इल्मा अफरोज को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी रार
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…