नई दिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इससे पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में न सिर्फ भारतीय गेंदबाज विफल रहे, बल्कि प्रमुख बल्लेबाज भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। इसके बाद भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल उठने लगे थे। अब, ब्रिसबेन टेस्ट से पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय गेंदबाजों की तैयारियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
एडिलेड टेस्ट केवल सात सेशन में समाप्त हो गया, जिसमें ट्रेविस हेड और स्कॉट बोलैंड की अहम भूमिका रही। इस पर मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया वीडियो में कहा, “अगर स्कॉट बोलैंड, जो नियमित टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते, विराट कोहली की कमजोरी को पहचानकर उन्हें आउट कर सकते हैं, तो भारतीय गेंदबाज ट्रेविस हेड को क्यों नहीं रोक पाए?” कैफ ने आगे कहा, “अगर ट्रेविस हेड की कमजोरी ऑफ-स्टंप के बाहर है, तो भारतीय गेंदबाजों ने वहां लगातार गेंदबाजी क्यों नहीं की? हर बल्लेबाज की एक कमजोरी होती है और अगर आप उसे निशाना नहीं बनाते, तो आप कैसे जीत सकते हैं?”
स्कॉट बोलैंड ने दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए, जिसमें विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था। बोलैंड को जोश हेजलवुड की जगह टीम में जगह दी गई थी और उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। वहीं, भारतीय गेंदबाज ट्रेविस हेड को रोकने में नाकाम रहे। ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों पर 140 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से मात दी।
Read Also : अब ब्रिसबेन में होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, क्या यहां चलेगा रोहित-कोहली का बल्ला?
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…