नई दिल्ली। लक्षद्वीप से एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल की मुश्किले बढ़ती जा रही हैं। इनपर हत्या के प्रयास के मामले में साल 2009 में केस दर्ज किया गया था। फैजल को 10 साल के करावास की सजा सुनाई गई थी, अब इनकी लोकसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। हत्या के प्रयास में […]
नई दिल्ली। लक्षद्वीप से एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल की मुश्किले बढ़ती जा रही हैं। इनपर हत्या के प्रयास के मामले में साल 2009 में केस दर्ज किया गया था। फैजल को 10 साल के करावास की सजा सुनाई गई थी, अब इनकी लोकसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है।
बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल को 2009 के एक मामले में 10 साल की सजा के बाद लोकसभा की सदस्यता भी गंवानी पड़ी। पदनाथ सालिह पर जानलेवा हमला करने के मामले में अदालत ने 11 जनवरी को सांसद समेत कुल चार लोगों को दोषी ठहराया है। गौरतलब है कि पदनाथ सालिह पूर्व केंद्रीय मंत्री पीएम सईद के दामाद है। अदालत ने सभी दोषियों पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया है।
साल 2009 में हत्या के मामले में लक्षद्वीप के एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही है। इस मामले से जुड़े वकील ने बताया कि साल 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान पदनाथ सालिह अपने पड़ोस में एक राजनीतिक मामले में दखल देने पहुंचे थे। इस समय केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल और उनके समर्थक ने पदनाथ सालिह पर हमला कर दिया था। इसी मामले में फैजल की मुश्किले बढ़ती जा रही हैं। वहीं इस मामले में मोहम्मद फैजल का कहना है कि उनको राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है। इसके खिलाफ वो उच्च न्यायालय में गुहार लगाएंगे।