नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज बड़ा एक्शन लेते हुए दुष्प्रचार फैलाने के लिए कई भारतीय और एक पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनलों ब्लॉक किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 8 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनल में 7 भारतीय और 1 पाकिस्तान स्थित यूट्यूब चैनल है। इन्हें आईटी नियम, 2021 के तहत ब्लॉक किया गया है। ब्लॉक यूट्युब चैनलों को 114 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया और इन चैनल्स के साप कुल 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर हैं।
बता दें कि इन चैनल को ब्लॉक करने का कारण बताया गया कि ये भारत में दहशत पैदा करने, सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने और सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने वाले कंटेंट अपने दर्शकों को परोस रहे थे। इसके साथ ही इन चैनलों में चलाई जा रही खबरें असत्यापित थी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सरकार ने इस तरह की कार्रवाई की थी। 25 अप्रैल 2022 को मोदी सरकार ने 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया था। उन चैनल्स में 10 भारतीय जबकि 6 पाकिस्तान बेस्ड चैनल शामिल थे। इन चैनल को भी आईटी रूल्स 2021 के तहत ब्लॉक किया गया था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…