मिजोरम: नगोपा में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता

नगोपा : मिजोरम के नगोपा में गुरुवार तड़के सुबह लोगों की आंख भूकंप के झटकों से खुली। यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं जिसके बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि ये झटके गुरुवार सुबह 1 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप तीव्रता 3.6 दर्ज की गई है. फिलहाल इन झटकों से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

An earthquake of magnitude 3.6 on the Richter Scale hit Ngopa, Mizoram, today at 1:08 am: National Centre for Seismology pic.twitter.com/9wW28n96PE

— ANI (@ANI) July 19, 2023

पहले भी आया भूकंप

बता दें, इसी साल इससे पहले भी मिजोरम के चम्फाई में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अप्रैल महीने में चम्फाई में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 4.7 दर्ज की गई थी. NCS यानी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार ये झटके सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर महसूस किए गए थे.

 

Tags

3.6 magnitude on the Richter scale6EarthquakeEarthquake in Mizoramearthquake newsEarthquake of magnitude 3Mizoram: Earthquake tremors in NagopaNgoparichter scale
विज्ञापन