कोलकाता, मिथुन चक्रवर्ती के ताजा बयान ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में नई खलबली मचा दी है. मिथुन चक्रवर्ती का दावा है कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि इनमें से 21 विधायक तो ऐसे हैं जो सीधे उनके संपर्क में हैं.
मिथुन चक्रवर्ती पिछले साल ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिये हैं, भाजपा की एंटी मुस्लिम छवि पर जब सवाल हुआ तो मिथुन ने कहा कि हमेशा आरोप लगा है कि बीजेपी दंगा करवाती है लेकिन मैं साफ़ बता देना चाहता हूँ कि ये सब महज़ एक साज़िश का हिस्सा है.
मिथुन आगे बोलते हैं कि भाजपा को मुस्लिमों के खिलाफ बताया जाता है. लेकिन ऐसा क्यों है? वह बोले कि भारत के तीन बड़े स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान मुस्लिम हैं. फिर यह कैसे मुमकिन हुआ? मिथुन ने कहा, ‘भाजपा की 18 राज्यों में सरकार है. अगर भाजपा मुस्लिमों से नफरत करती है और हिंदू उन्हें प्यार नहीं करते तो फिर इन तीनों स्टार्स की फिल्म इन राज्यों से कैसे बड़ा कलेक्शन करती हैं?’ मिथुन ने आगे कहा कि मैं जहां हूं वहां इसलिए ही पहुंच पाया क्योंकि हिंदू, मुस्लिम, सिख सब मुझे प्यार करते हैं, और भाजपा पर लगाए गए मुस्लिम विरोधी आरोप भी निराधार हैं.
मिथिन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हाल में बंगाल में हुई ईडी की कार्रवाई पर भी बात की. वह बोले कि अगर कोई सबूत नहीं है तो कोई डरने की बात नहीं है, लेकिन अगर किसी ने गलत किया होगा तो कोई शक्ति उसे बचा नहीं सकती.
बता दें कि ईडी ने ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है, चटर्जी को उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद पकड़ा गया. अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपये कैश मिले थे. ईडी का कहना है कि यह पैसा शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ा है. घोटाला उस समय हुआ था जब पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे.
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…