Tamil Nadu: 23 जून तक ईडी के हिरासत में भेजे गए मंत्री वी सेंथिल बालाजी

रांची। दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के मंत्री बालाजी को 23 जून तक ईडी की गिरफ्तारी में रहेंगे. मंत्री वी सेंथिल बालाजी को 23 जून तक ईडी ने हिरासत में लिया है.

मंत्रिपद से भी हटें वी सेंथिल बालाजी

बता दें कि भ्रष्टाचार मामले में मंत्री वी सेंथिल बालाजी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अब तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने सेंथिल बालाजी को मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में जारी रखने के लिए सहमति नहीं दी है,”

AIADMK प्रवक्ता ने ये बताया

एआईएडीएमके के प्रवक्ता कोवई सथ्यन बताया कि, ‘हम वास्तव में मानते हैं कि उनकी निरंतरता एक मंत्री के रूप में चल रही कार्यवाही को बाधित करेगा। शायद यही कारण हो सकता है कि राज्यपाल ने उस नैतिक उच्च आधार को लिया होगा.’

#WATCH | On Tamil Nadu Raj Bhavan saying, "Governor RN Ravi has not agreed for V. Senthil Balaji to continue any longer as a Member of the Council of Ministers," AIADMK spokesperson Kovai Sathyan says, "…We genuinely believe that continuation of him as a minister will impede… pic.twitter.com/gIeHFBnNPC

— ANI (@ANI) June 16, 2023

जल्द ही गिरेगी सरकार- कोवई सथ्यन

कोवई सथ्यन ने आगे कहा कि, ‘सेंथिल बालाजी के पास मंत्री के रूप में बने रहने के लिए कोई नैतिक आधार नहीं है। उन्हें बर्खास्त किया जाना है। यदि कार्रवाई सही दिशा में शुरू की गई है. यह सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों में बहुत जल्द बर्खास्त होने की राह पर है’

Tags

Senthil Balaji ED Case"Senthil Balaji pleaSenthil Balaji remandTamil Nadu courtTamil Nadu Minister
विज्ञापन