देहरादून। दिल्ली – हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां कांवड़ियों के वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि बाइक सवार युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कांवड़ियों के वाहन को कब्जे में ले लिया है। […]
देहरादून। दिल्ली – हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां कांवड़ियों के वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि बाइक सवार युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कांवड़ियों के वाहन को कब्जे में ले लिया है।
कांवड़ियों के ट्रक के साथ हुई टक्कर में 30 वर्षीय रोहित कुमार, एक साल की बेटी माही और ट्रक के ऊपर बैठे 22 वर्षीय पुष्पेंद्र की मौत हो गई है। इसके अलावा रोहित की पत्नी पूजा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रोहित मुरादाबाद में एक फैक्ट्री में काम करता था और रावली महदूद में किराए के मकान में रहता था। मंगलवार की देर रात वह मोटरसाइकिल से बिजनौर की तरफ लौट रहा था। जैसे ही वह शंकराचार्य चौक के पास पहुंचा कांवड़ियों के ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मामले पर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इसके अलावा शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।