जयपुर, राजस्थान में एक बड़ा हादसा हो गया है, वहां बाड़मेर में एक मिग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसा इतना भयानक था कि मिग का मलबा आधे किलोमीटर दूर तक जा बिखरा. मिग में दो पायलट सवार थे, इस हादसे में दोनों पालयट की मौत हो गई है. ये घटना रात तकरीबन 9 बजे […]
जयपुर, राजस्थान में एक बड़ा हादसा हो गया है, वहां बाड़मेर में एक मिग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसा इतना भयानक था कि मिग का मलबा आधे किलोमीटर दूर तक जा बिखरा. मिग में दो पायलट सवार थे, इस हादसे में दोनों पालयट की मौत हो गई है. ये घटना रात तकरीबन 9 बजे हुई है. सूचना मिलते ही जिला कलक्टर, एसपी समेत वायुसेना के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए. यह क्रैश बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में हुआ है.
#WATCH | Rajasthan: A MiG-21 fighter aircraft of the Indian Air Force crashed near Barmer district. Further details regarding the pilots awaited pic.twitter.com/5KfO24hZB6
— ANI (@ANI) July 28, 2022
सोशल मीडिया पर हादसे से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आ रहे हैं, माना जा रहा है कि दुर्घनाग्रस्त हुआ एयरक्राफ्ट मिग-21 है, लेकिन वीडियो में कुछ भी साफ नज़र नहीं आ रहा है. फिलहाल, क्रैश की वजह का पता नहीं चल पाया है.
Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’