नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मानहानि मामले में याचिका आज सूरत की सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी। इसके बाद अब कांग्रेस नेता गुजरात हाई कोर्ट का रुख करेंगे। इस बीच पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने याचिका खारिज होने पर बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा मुल्क को बनाना रिपब्लिक बनाना चाहती है। इसके अलावा कोर्ट के फैसले को उन्होंने मुल्क के लिए काला दिन बताया है।
महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आज मुल्क के लिए काला दिन है, क्योंकि विपक्षी नेता के साथ इस किस्म का व्यवहार किया जाए तो मुझे लगता है कि कही ना कही बीजेपी इस मुल्क को बनाना रिपब्लिक बनाना चाहती है। वो मुल्क के संविधान को खत्म करके अपने एजेंडे पर चलाना चाहती है। वो बीजेपी राज चलाना चाहती है। मानहानि मामले में जो फैसला आया है वो विपक्ष को एक संदेश है।
मानहानि मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से बड़ा झटका लगा। सूरत की सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी। एडिशनल सेशन कोर्ट जज आरपी मोगेरा ने एक लाइन में राहुल की याचिका खारिज कर दी। इस बीच अब खबर सामने आई है कि राहुल गांधी सूरत कोर्ट के फैसले को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। कांग्रेस से जुड़े नेताओं का कहना है कि मानहानि मामले में मिली दो साल की सजा पर रोक लगाने के लिए जल्द ही राहुल गांधी हाईकोर्ट का रुख करेंगे।
गौरतलब है कि, मोदी सरनेम वाले मामले में पिछले महीने 23 मार्च को कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के कुछ देर बाद ही उन्हें 30 दिन की जमानत मिल गई थी। इसके बाद अगले दिन उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…