शिलांग। नेशनल पीपुल्स पार्टी के थॉमस ए संगमा को आज निर्विरोध रूप से मेघालय विधानसभा का स्पीकर चुन लिया गया। राज्य के तीनों प्रमुख विपक्षी दलों कांग्रेस, टीएमसी और वॉयस ऑफ द पीपल्स पार्टी ने संगमा के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था। बता दें कि थॉमस ए संगमा कांग्रेस के टिकट पर साल […]
शिलांग। नेशनल पीपुल्स पार्टी के थॉमस ए संगमा को आज निर्विरोध रूप से मेघालय विधानसभा का स्पीकर चुन लिया गया। राज्य के तीनों प्रमुख विपक्षी दलों कांग्रेस, टीएमसी और वॉयस ऑफ द पीपल्स पार्टी ने संगमा के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था। बता दें कि थॉमस ए संगमा कांग्रेस के टिकट पर साल 2008 से 2014 तक राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।
इससे पहले सोमवार को मेघालय में कोनराड संगमा 2.0 सरकार का गठन हुआ। राजधानी शिलांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ 12 विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली।
बता दें कि, कोनराड संगमा सरकार को राज्य विधानसभा में 60 में से 45 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इसमें नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के 26, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के 11, बीजेपी के 2, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के 2-2 विधायकों का समर्थन शामिल है। इसके साथ ही दो निर्दलीय विधायकों ने भी संगमा सरकार को समर्थन दिया है।
गौरतलब है कि, मेघालय विधानसभा के चुनाव परिणाम में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। गुरुवार को आए नतीजों में कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी ने 60 में 26 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, यूडीपी को 11 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने 5-5 सीटों पर जीत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी को 2 सीट मिली है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद