नई दिल्ली: मेघालय में इस बार 27 फ़रवरी को संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रूझानों के मुताबिक, कोनराड संगमा की NPP सबसे बड़ी पार्टी बनी है। हालांकि, रुझानों के हिसाब से किसी दल को बहुमत नहीं मिलती दिखाई दे रही है। बता दें, रूझानों में NPP-27, टीएमसी-5, भाजपा-5, कांग्रेस-5 और अन्य पार्टी 19 सीटों पर आगे नज़र आ रही है। दरअसल मेघालय में कुल 21.6 लाख मतदाताओं में से 85.25 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। जिसमे अब देखना यह है कि मेघालय में इस बार किसकी सरकार बनती नज़र आएगी। जिसका निर्णय आज हो जाएगा।
रुझानों के अनुसार, प्रदेश में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं। वहीं बता दें, 59 सीटों के लिए वोटों की गिनती 12 जिलों और राज्य के एक उपमंडल में कुल 13 मतगणना केंद्रों पर चल रही है। फिलहाल मतगणना में 55 सीटों पर रुझान आ चुके हैं।
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) अब तक कुल 59 सीटों में से 23 सीटों पर आगे निकल रही है। इसके अलावा एक सीट पर जीत हासिल कर चुकी है। इसी के चलते रूझानों में मेघालय में फिलहाल किसी दल को बहुमत नहीं मिलता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग के मुताबिक, टीएमसी के डॉ राजेश एम मारक रोंगारा सिजू भी विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं।
Tripura में दोबारा सत्ता मिलने का भाजपा ने किया दावा, जानिए क्या कहता राजनीतिक समीकरण
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…