Advertisement

Meghalaya Election Result 2023 Live: क्या मेघालय में फिर से बनेंगी संगमा सरकार? सबसे बड़ी NPP पार्टी; 5-5 सीटों पर आगे भाजपा-टीएमसी

नई दिल्ली: मेघालय में इस बार 27 फ़रवरी को संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रूझानों के मुताबिक, कोनराड संगमा की NPP सबसे बड़ी पार्टी बनी है। हालांकि, रुझानों के हिसाब से किसी दल को बहुमत नहीं मिलती दिखाई दे रही है। बता दें, रूझानों में NPP-27, टीएमसी-5, भाजपा-5, कांग्रेस-5 और […]

Advertisement
Meghalaya Election Result 2023 Live: क्या मेघालय में फिर से बनेंगी संगमा सरकार? सबसे बड़ी NPP पार्टी;  5-5 सीटों पर आगे भाजपा-टीएमसी
  • March 2, 2023 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: मेघालय में इस बार 27 फ़रवरी को संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रूझानों के मुताबिक, कोनराड संगमा की NPP सबसे बड़ी पार्टी बनी है। हालांकि, रुझानों के हिसाब से किसी दल को बहुमत नहीं मिलती दिखाई दे रही है। बता दें, रूझानों में NPP-27, टीएमसी-5, भाजपा-5, कांग्रेस-5 और अन्य पार्टी 19 सीटों पर आगे नज़र आ रही है। दरअसल मेघालय में कुल 21.6 लाख मतदाताओं में से 85.25 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। जिसमे अब देखना यह है कि मेघालय में इस बार किसकी सरकार बनती नज़र आएगी। जिसका निर्णय आज हो जाएगा।

किसकी बनेगी सरकार ?

रुझानों के अनुसार, प्रदेश में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं। वहीं बता दें, 59 सीटों के लिए वोटों की गिनती 12 जिलों और राज्‍य के एक उपमंडल में कुल 13 मतगणना केंद्रों पर चल रही है। फिलहाल मतगणना में 55 सीटों पर रुझान आ चुके हैं।

एग्जिट पोल के नतीजे

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) अब तक कुल 59 सीटों में से 23 सीटों पर आगे निकल रही है। इसके अलावा एक सीट पर जीत हासिल कर चुकी है। इसी के चलते रूझानों में मेघालय में फिलहाल किसी दल को बहुमत नहीं मिलता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग के मुताबिक, टीएमसी के डॉ राजेश एम मारक रोंगारा सिजू भी विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं।

 

Tripura में दोबारा सत्ता मिलने का भाजपा ने किया दावा, जानिए क्या कहता राजनीतिक समीकरण

 

Advertisement