नई दिल्ली: मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बने हुए हैं। मेघालय विधानसभा चुनाव के रुझानों में चुनाव आयोग के नतीजों की झलक देखने को मिली है. रुझानों में कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को बढ़त मिली हुई है. एग्जिट पोल के नतीजे चुनाव आयोग के नतीजों के अनुसार, मेघालय में मुख्यमंत्री कोनराड […]
नई दिल्ली: मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बने हुए हैं। मेघालय विधानसभा चुनाव के रुझानों में चुनाव आयोग के नतीजों की झलक देखने को मिली है. रुझानों में कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को बढ़त मिली हुई है.
चुनाव आयोग के नतीजों के अनुसार, मेघालय में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 25 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करती नज़र आ रही है, वहीं टीएमसी-5 सीटों पर आगे है और एक पर जीत हासिल की है। इसके अलावा भाजपा-3, कांग्रेस-5 सीटों पर आगे हैं, जबकि एक सीट जीत ली है।
इसी के साथ मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरॉड संगमा ने कहा कि हम वोट देने के लिए राज्य के लोगों का बेहद शुक्रिया करना चाहते हैं। साथ ही कहा- ‘हमारे पास कुछ संख्या कम नज़र आ रही है, इसलिए हम अंतिम नतीजे आने का इंतजार करेंगे.’
दरसअल इन चुनावों का एक दिलचस्प पहलू पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी है. बंगाल की सत्ताधारी TMC पार्टी ने भी इन चुनावों में पूरी ताकत लगा रही है और उसकी कोशिश खुद को कांग्रेस की तुलना में भाजपा के खिलाफ पेश करती दिख रही है.
Tripura में दोबारा सत्ता मिलने का भाजपा ने किया दावा, जानिए क्या कहता राजनीतिक समीकरण