September 20, 2024
  • होम
  • मेघालय: मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा

मेघालय: मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : March 3, 2023, 1:05 pm IST

शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने आज राजधानी शिलांग में राज्यपाल फागूराम चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही उन्होंने गर्वनर के सामने नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया। बता दें कि, गुरुवार को आए विधानसभा चुनाव परिणाम में संगमा की पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने मेघालय में 60 में से 26 सीटों पर जीत दर्ज की है। पार्टी अभी भी बहुमत के आंकड़े से 4 सीट दूर है। बताया जा रहा है कि बीजेपी और अन्य सहयोगियों के साथ एनपीपी सरकार बनाएगी।

BJP के साथ मिलकर बनाएंगे सरकार

जानकारी के मुताबिक राज्य में सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री कोनराड संगमा में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत कर ली है। संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और नई सरकार बनाने के लिए बीजेपी का समर्थन मांगा। बताया जा रहा है कि भाजपा समर्थन देने के लिए राजी हो गई है और वो संगमा सरकार में शामिल होगी।

27 फरवरी को हुआ था राज्य में मतदान

गौरतलब है कि, 27 फरवरी को मेघालय में 59 विधानसभा सीटों के मतदान हुआ था। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में सोहियोंग विधानसभा सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के प्रत्याशी एच. डोनकुपर रॉय लिंगदोह के निधन के बाद में मतदान नहीं हुआ था।राज्य की 59 विधानसभा सीटों पर 85.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए 13 केंद्र स्थापित किए थे। इसके साथ ही राज्य भर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी किए गए थे।

नागालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन जीता

नागालैंड विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया है। चुनाव परिणाम में एनडीपीपी को 25 और बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, 7 सीटों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने विजय हासिल की है। एनपीपी को 5 और एनपीएफ को 2 सीट मिली है। चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 2 सीट पर जीत मिली है। रामदास अठावले की पार्टी RPI ने दो सीटों पर विजय हासिल की और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। बता दें कि, केंद्र की सत्ता में सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी का चुनाव परिणाम में खाता तक नहीं खुला है।

मेघलाय में एनपीपी-बीजेपी साथ बनाएंगे सरकार

मेघलाय विधानसभा के चुनाव परिणाम में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नही मिला है। यहां मौजूदा मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी ने 60 में 26 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, यूडीपी को 11 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने 5-5 सीटों पर जीत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी को 2 सीट मिली है। जानकारी के मुताबिक राज्य में सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री कोनराड संगमा में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत कर ली है। संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और नई सरकार बनाने के लिए बीजेपी का समर्थन मांगा। बताया जा रहा है कि भाजपा समर्थन देने के लिए राजी हो गई है और वो संगमा सरकार में शामिल होगी।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन