Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में रोज नये खुलासे हो रहे हैं. कातिल मुस्कान और उसका दोस्त साहिल जेल में शिकंजों के पीछे हैं और दोनों किसी चीज के लिए छटपटा रहे हैं. जेल प्रशासन ने दो टूक कह दिया है कि ये तुम्हारा घर नहीं, जेल है और तुम लोगों की फरमाइशें यहां पूरी नहीं हो सकती. कातिल मुस्कान बार बार जेलर से मिलने के लिए समय मांग रही थी, उसके आग्रह के मद्देनजर वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने उससे मुलाकात की. मुस्कान ने उनसे दो डिमांड की जिसमें से जेल अधीक्षक ने एक मांग मान ली लेकिन दूसरी स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया.

जेल में छटपटा रहे साहिल और मुस्कान

सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, तंत्र मंत्र और हवस की आग में जल रहे जोड़े ने वो कर डाला जिसके बारे में सहसा कोई यकीन नहीं करेगा. इस चर्चित हत्याकांड की कहानी में रोज नई नई बातें निकलकर आ रही है. मेरठ के सीएमओ डॉक्‍टर अशोक कटारिया का 30 साल का करियर है, पोस्टमार्टम में वह भी खुद शामिल रहते हैं, लेकिन सौरभ के मामले को एकदम अलग बताते हैं. उनका कहना है कि यह हत्याकांड अनोखा और बेहद खौफनाक था. दिल में 3 नश्तर उतारे गये थे.

उसके बाद शव के साथ जो किया गया वह बहुत ही डराने वाला है. अब मुस्कान और साहिल मेरठ जेल में हैं, दोनों नशे के आदी हैं, नशे के बिना एक दिन नहीं रह सकते. नशा करने के लिए दोनों छटपटा रहे हैं. बार बार नशीला पदार्थ मांग रहे हैं लेकिन जेल प्रशासन ने साफ कह दिया है कि यहां पर ऐसा कुछ नहीं मिलेगा. हां नशे की लत छुड़ाने के लिए काउंसलिंग की जा रही है और दवाइयां दी जा रही है. उनका नशा मुक्ति केंद्रों की मदद से इलाज चल रहा है. उन्हें योग और ध्यान के लिए भी भेजा जा रहा है.

मुस्कान ने जेलर के सामने रखी दो डिमांड

बकौल जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा जब वो जेल में आये तो नियमानुसार उन्हें अलग अलग बैरकों में रखा गये. पुरुष और महिला के लिए अलग अलग बैरक है. इससे कातिल मुस्कान परेशान हो गई. वह मुझसे मिलना चाहती थी, मैं मिला. उसने दो डिमांड रखी, मुस्कान ने कहा कि उसे बेचैनी हो रही है लिहाजा उसे और साहिल को एक साथ रखा जाए. ऐसा संभव न हो तो पास-पास रखा जाए. जेल अधीक्षक ने यह मांग स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

उन्होंने उसे बताया कि पुरुष और महिला के लिए अलग बैरक बना है और यह सख्त नियम है कि पुरुष महिला साथ नहीं रह सकते. यह जवाब सुनकर मुस्कान निराश हो गई. दूसरी डिमांड में उसने कहा कि उसके परिजन उससे नाराज हैं इसलिए हमारा मुकदमा नहीं लड़ेंगे लिहाजा वकील मुहैया करा दें. जेल अधीक्षक ने कहा कि केस लड़ने के लिए उसे सरकारी वकील दिया जाएगा. हम अदालत में उसकी याचिका भेज रहे हैं, यह कैदी का अधिकार है.

जानें पूरा मामला

यह पूरा मामला मेरठ का है जहां सौरभ राजपूत नाम के युवक की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने 4 मार्च को बेरहमी से मार डाला. शव को टुकड़े टुकड़े कर दिये. दिल पर चाकू से तीन वार किये गये, कलाई और गले को काट डाला. ये सब करने से पहले उसे नशा दे दिया ताकि वह गहरी नींद में सो जाए और वो अपने काम को आराम से अंजाम दे सकें. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ का सिर धड़ से अलग कर दिया गया था, दोनों हाथ कलाई से काट दिए गए थे और पैरों को पीछे की ओर मोड़ा दिया गया था.

हत्या के बाद शव को ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से जाम कर दिया. पोस्टमार्टम में मौत का कारण अत्यधिक रक्तस्राव और शॉक बताया गया. हद तो तब हुई जब हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल की वादियों में छुट्टियां मनाने चले गये. होली खेली, जन्मदिन मनाया, नाचे गाये मानों कुछ हुआ ही न हो. इस दौरान वे मृतक सौरभ राजपूत के परिवार को उसके फोन से संदेश भेजकर गुमराह करते रहे.

दो हफ्ते बाद खुला हत्या का राज

मामला 18 मार्च को पुलिस के सामने आया जिसके बाद मुस्कान और साहिल की गिरफ्तारी हुई और अब वो दोनों जेल में हैं. बताया जा रहा है कि मुस्कान ने यह सब साहिल से दूसरी शादी रचाने के लिए किया. साहिल की मरी हुई मां बनकर मुस्कान ने वर्चुअल आईडी क्रिएट की और उसकी मां बनकर उसे मैसेज किया कि तुम अगर सौरभ का वध कर देते हो तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिल जाएगी. नई और अच्छी जिंदगी शुरू करने के लिए तुम्हें मुस्कान से शादी करनी होगी. मेरी आखिरी इच्छा है कि तुम मुस्कान से शादी कर लो ताकि मुझे शान्ति मिल जाए.

…जब मुस्कान बन गई साहिल की मां

आपको बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी, इस वजह से उन्हें घर से निकाल दिया गया था. सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में रहा, उसके और उसके घरवालों के पास खूब पैसे थे. इसी दौरान सौरभ और पैसे कमाने विदेश चला गया, जब तक वापस लौटा तब तक पत्नी मुस्कान किसी और यानी साहिल की प्रेमिका व नशाखोर बन चुकी थी. सौरभ को यह बात पता चल चुकी थी कि पति पत्नी कि जिंदगी में किसी बाहर वाले की एंट्री हो चुकी है. वह परेशान था लेकिन उसे ये नहीं पता था कि दोनों के मन में क्या चल रहा है.

मुस्कान की स्थिति यह थी कि साहिल के बिना एक मिनट नहीं रह सकती थी लिहाजा दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.  खाने में नींद की दवा मिला दी. जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया. बेडरूम में गांजा फूंका. इसके बाद मुस्कान ने चाकू से सौरभ को टुकड़ों में काट दिया. पति को मारकर मुस्कान आजाद हो गई और उसके बाद साहिल के साथ 8 से 13 मार्च तक कुल्लू मनाली घूमती रही.

ये भी पढ़ें-

सौरभ हत्याकांड में पुलिस का हिला देने वाला खुलासा, पूरा हाथ सिर्फ मुस्कान का, उसने ही प्रेमी साहिल को बरगलाया, आ गया पूरा काला चिट्ठा

साहिल शुक्ला या मुस्कान रस्तोगी… सौरभ राजपूत मर्डर में कौन सबसे बड़ा दरिंदा, जानें पूरी कहानी!