नई दिल्ली: मेरठ में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी महिला मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को पुलिस ने बुधवार को CJM कोर्ट में पेश किया। पेशी के दौरान वकीलों ने साहिल पर हमला कर दिया और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों को बचाकर कोर्ट में पेश किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
माता-पिता ने भी छोड़ा मुस्कान का साथ
इस हत्याकांड के बाद मुस्कान के माता-पिता ने भी उसका साथ छोड़ दिया है। उनके मुताबिक, उनकी बेटी ने जो किया, उसके लिए उसे फांसी होनी चाहिए। मुस्कान के पिता प्रमोद और मां कविता ने कहा कि उनका दामाद सौरभ राजपूत बहुत अच्छा इंसान था और उसने मुस्कान को बहुत प्यार दिया था। सौरभ ने अपनी करोड़ों की संपत्ति भी मुस्कान के नाम कर दी थी, लेकिन उसने विश्वासघात करते हुए उसकी हत्या कर दी।
हत्या की पूरी कहानी
मुस्कान की मां कविता ने बताया कि 1 मार्च को सौरभ अपनी 6 साल की बेटी को ननिहाल छोड़ गया था। इसके बाद 4 मार्च की रात को मुस्कान ने साजिश के तहत सौरभ के खाने में नशीली दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया, तो उसने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव के टुकड़े कर एक ड्रम में पैक कर दिया।
मुस्कान के माता-पिता को जब सौरभ के बारे में कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने बेटी से बार-बार पूछा, लेकिन वह बहाने बनाती रही। बाद में जब उन्होंने दबाव डाला, तो उसने बताया कि सौरभ को उसके परिवार वालों ने मार दिया। लेकिन पिता को उसकी कहानी पर शक हुआ और जब वे उसे पुलिस स्टेशन ले जाने लगे, तो रास्ते में मुस्कान ने हत्या का सच उगल दिया।
प्रेमी साहिल ने लगवाई नशे की लत
मुस्कान के माता-पिता का कहना है कि साहिल शुक्ला उसकी स्कूल टाइम का दोस्त था और 2019 में सोशल मीडिया के जरिए दोबारा संपर्क में आया। जब सौरभ लंदन गया, तो साहिल ने मुस्कान को नशे की लत लगवा दी और उसे अपने जाल में फंसा लिया। मुस्कान के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी को अब जीने का हक नहीं है और उसे फांसी दी जानी चाहिए। वहीं, कोर्ट में पेशी के दौरान हुई मारपीट से साफ है कि समाज भी इस घटना से बेहद आक्रोशित है।
Read Also: भारत या पाकिस्तान कहां रहेगी सीमा हैदर की नन्ही बेटी, कहां की मिलेगी नागरिकता?