नई दिल्ली। कल रात से शुरू हुआ दिल्ली एमसीडी (MCD) चुनाव का हाई वोल्टेज ड्रामा अभी तक खत्म नहीं हुआ है। कल रात से आज सुबह तक सदन की कार्यवाही छह बार स्थगित की जा चुकी है। जैसे ही कार्यवाही शुरू होती है पार्षदों का हंगामा शुरु हो जाता है। हालात इतने बुरे है कि कल पार्षदों ने एक दूसरे पर बोतल फेंकने के अलावा हाथापाई भी की है। हंगामे के बाद पार्षद रात को सदन में ही सो गए थे। आज सुबह जब सदन में हंगामा नहीं थमा तो मेयर ने कल सुबह 10 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया है।
बता दें, एमसीडी (MCD) की मेयर शैली ओबेरॉय ने आतिशी, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज संग प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, हमने पूरी रात चुनाव को कराने की कोशिश की। सदन को भाजपा ने गैरकानूनी तरीके से चलाने की कोशिश की लेकिन भाजपा ने सदन में मर्यादा का पालन नहीं किया और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव आखिरकार टालना पड़ा।
शैली ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की पार्षद रेखा गुप्ता और अमित नागपाल ने सारी हदों को पार किया है। इन दोनों पार्षदों पर क्या कार्रवाई की जानी चाहिए उसे लेकर बैठक में विचार करेंगे। फिलहाल कल सुबह 10 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया है।
वही दिल्ली नगर निगम के सिविक सेंटर के बाहर एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर भाजपा पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी पार्षदों का कहना है कि उनसे मतपत्र की गोपनीयता बनाए रखने के लिए मोबाइल अंदन नहीं आने देने के लिए कह रहे हैं। हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…