नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में बीजेपी ने प्रत्याशी उतारने को लेकर मंगलवार को स्थिति स्पष्ट कर दी है। पार्टी की ओर से इस बार शिखा राय को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा की ओर से शिखा राय ने नामांकन पर्चा भी भर दिया है। वहीं सोनी राय ने उप मेयर पद के लिए नामंकन किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद शिखा राय ने कहा, मुझे प्रत्याशी बनाने के लिए प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद मैं सभी पार्षदों से संपर्क करुंगी। सभी के सामने अपनी प्रोफाइल रखूंगी। सभी पार्षद से वोट मांगूगी
इससे पहले प्रत्याशी घोषित करने और ना करने को लेकर भाजपा में सोमवार देर रात तक मंथन चलता रहा। इस दौरान भाजपा के ज्यादातर पदाधिकारी मेयर व उप मेयर प्रत्याशी उतारने के पक्ष में थे, जिसके बाद आज यह ऐलान किया गया है। मंगलवार ही नामांकन का आखिरी दिन है। इसलिए पांच बजे से पहले संभावना है कि भाजपा अपने प्रत्याशियों के नामांकन भर दें। गौरतलब है कि पिछली बार भाजपा ने रेखा गुप्ता को मेयर और कमल बांगड़ी को उप मेयर प्रत्याशी बनाया था।
बता दें कि इससे पहले कल यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने मेयर के लिए शैली ओबेराय और उप मेयर के लिए आले मोहम्मद के नाम का एलान किया है। पहले आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार सुबह की एक प्रेसवार्ता में दोनों प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की और करीब 11.30 बजे निगम मुख्यालय सिविक सेंटर पहुंचकर डा. शैली ओबेराय का मेयर और आले मोहम्मद इकबाल का उप मेयर पद के लिए नामांकन कराया।
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…