नई दिल्ली : मेयर चुनाव को लेकर आज दिल्ली सदन में खूब बवाल हुआ. इसी हंगामे के बीच अब दिल्ली में नई हज कमेटी का गठन कर दिया गया है. इस कमिटी में बीजेपी सांसद, आप के दो विधायक और कांग्रेस की एक पार्षद को जगह मिली है.
दरअसल, 3 साल के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हज कमेटी का गठन किया है. इस कमिटी में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के दो विधायक हाजी यूनुस और अब्दुल रेहमान को जगह दी गई है. इसके अलावा कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश भी इस कमिटी की सदस्य हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार(6 जनवरी) को दिल्ली एमसीडी मेयर पद का चुनाव होना था. हालांकि चुनाव के लिए जैसे ही नगर निगम की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही AAP और BJP के नेता आपस में भीड़ गए.पार्षदों में हाथापाई और मारपीट के चलते चुनाव को स्थगित कर दिया गया. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कड़े शब्दों में उपराज्यपाल को पत्र भी लिखा है.
एमसीडी मेयर चुनाव में हुए हंगामे को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। दोनों ही दल एक-दूसरे के ऊपर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच दिल्ली बीजेपी पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में हार के डर से घबराई हुई है। AAP को अपने पार्षदों पर भरोसा नहीं है। इसीलिए वो चुनाव में हंगामा कर रही है।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जैसे ही नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या 49 से 134 हुई, उसने तुरंत गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी। धक्के मारना, लड़ाई-झगड़ा करना, कानून को न मानना यही सच है इस गुंडा पार्टी का। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल खुद अफसरों और नेताओं को धमकाते-पिटवाते हैं। उनके चेलों से और क्या उम्मीद की जा सकती है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी लोगों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह…