यूपी निकाय चुनाव: नतीजों के बाद मायावती ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के नतीजों के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती की प्रतिक्रिया आई है। बता दें, मायावती ने लगातार कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

क्या बोली मायावाती

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकंडों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को ज़रूर मिलेगा।

1. यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को ज़रूर मिलेगा।

— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2023

साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया। अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी ज़रूर जीतती। वैसे चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियाँ सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, यह अति-चिन्तनीय है।

Tags

ABP Gangaabp news livemayawatiUP Election ResultsUP Election Results LiveUP Nikay Chunav 2023UP Nikay Chunav ResultsUP Nikay Chunav Results 2023 LiveUP Nikay Chunav Results Liveएबीपी गंगा
विज्ञापन