मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी यानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुंबई के जोगेश्वरी स्थित हीरा पन्ना मॉल में भीषण आग लग गई है. इस भीषण आग से निपटने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. इस भीषण आगजनी की घटना से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें आसमान में धुंए का गुबार उठते देखा जा सकता है. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है.

BMC के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि ये आग लेवल-3 के स्तर की है. हालांकि पहले इस आग को लेवल-2 स्तर का बताया गया था. आग लगने के बाद इमरान में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद पूरी ईमारत को खाली करवा दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस भीषण आग में एक फिल्म निर्माता घायल हो गए हैं जिनकी हालत इस समय गंभीर है.