लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गुरुवार को कार्डियोलॉजी विभाग के भवन में आग लग गई है. जानकारी के अनुसार ये भवन निर्माणाधीन था यानी यहां निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं जो आग […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गुरुवार को कार्डियोलॉजी विभाग के भवन में आग लग गई है. जानकारी के अनुसार ये भवन निर्माणाधीन था यानी यहां निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मीडिया को बताया कि यूनिवर्सिटी की ऊपरी मंजिल पर शटरिंग का काम चल रहा था इस दौरान किसी वजह से आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन काम कर रहे लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है.