पटना. बिहार की राजधानी पटना से एक और गोलीकांड की खबर सामने आ रही है, दरअसल, बिहार की राजधानी पटना के बिहटा जिले में बालू को लेकर लड़ाई हो गई. बालू के अवैध खनन को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई, कई राउंड तक फायरिंग हुई. खबरें हैं कि इस फायरिंग में […]
पटना. बिहार की राजधानी पटना से एक और गोलीकांड की खबर सामने आ रही है, दरअसल, बिहार की राजधानी पटना के बिहटा जिले में बालू को लेकर लड़ाई हो गई. बालू के अवैध खनन को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई, कई राउंड तक फायरिंग हुई. खबरें हैं कि इस फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है, पुलिस का कहना है कि कुछ बालू माफिया को गोली लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई. लेकिन, अब तक फायरिंग में किसी की भी मौत नहीं हुई है.
इस मामले में पटना के एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि फिलहाल गोलीबारी में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की जा सकती है क्योंकि पुलिस मौके पर गई लेकिन कोई लाश नहीं मिली है, फिलहाल अन्य जगहों पर तलाशी जारी है.
बता दें, बिहटा के अमनाबाद बालू घाट पर अवैध खनन को लेकर माफिया के दो गुटों में विवाद हो गया, पहले तो बहस हुई लेकिन देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने फायरिंग शुरू कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों को गोली लगी है, जिसमें चार की मौत हो गई है लेकिन अब तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
इससे पहले बिहार के बेगूसराय से भी ऐसे ही गोलीकांड की खबर सामने आई थी. ऐसी घटनाओं के बाद लोग सरकार पर सवाल उठाते हैं. गौरतलब है, बेगूसराय गोलीकांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि ऐसी घटनाओं पर प्रशासन की नज़र है. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी भी ट्रोलिंग हुई थी.