राहुल ने कहा, हाथरस में चार साल पहले एक दलित युवती का बलात्कार हुआ। अपराधी बाहर घूम रहे हैं, जबकि पीड़ित परिवार कैद का जीवन जी रहा है। ये संविधान में कहा लिखा है? यूपी में संविधान नहीं मनुस्मृति लागू है।
नई दिल्लीः प्रियंका गांधी के बाद आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बारी थी. संविधान पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा, हाथरस में चार साल पहले एक दलित युवती का बलात्कार हुआ और अपराधी बाहर घूम रहे हैं, जबकि पीड़ित परिवार कैद का जीवन जी रहा है। ये संविधान में कहा लिखा है, यूपी में संविधान नहीं मनुस्मृति लागू है।
राहुल गांधी ने कहा, संविधान में अंबेडकर, गांधी और नेहरू के विचार हैं। उन विचारों के स्रोत शिव, बुद्ध, महावीर, कबीर आदि थे। उन्होंने कहा, सावरकर ने संविधान के बारे में कहा था कि संविधान की सबसे बुरी बात यह है कि इसमें भारतीयता कुछ भी नहीं है। इसकी जगह मनु स्मृति लागू होनी चाहिए। जब आप संविधान बचाने की बात करते हैं तो आप अपने नेता सावरकर का मजाक उड़ा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा था, वैसे ही आप हिंदुस्तान के युवाओं के अंगूठे काट रहे हैं। जब आप धारावी को अडानी को बेचते हैं तो आप धारावी के लोगों के अंगूठे काटते हैं। जब आप अडानी की मदद करते हैं तो आप देश के लोगों के अंगूठे काटते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, हम देश में जाति जनगणना के जरिए दिखाना चाहते हैं कि आपने किसके अंगूठे काटे हैं। हम 50 फीसदी आरक्षण की सीमा की दीवार को भी तोड़ देंगे। राहुल गांधी ने यूपी के हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए कहा, “चार साल पहले हाथरस में एक दलित लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पीड़ित परिवार कैद की जिंदगी जी रहा है। संविधान में ऐसा कहां लिखा है? यूपी में संविधान नहीं, मनुस्मृति लागू है।
ये भी पढ़ेंः- संभल में मिले सनातन के सबूत, 46 साल पुराने शिव मंदिर और हनुमान मिले, हिंदुओं में खुशी की लहर
शंभू बार्डर पर बवाल, प्रदर्शनकारी किसानों पर टियर गैस और पानी की बौछार, कई किसान घायल