आदिपुरुष के लिए मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, कहा – भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर राइटर मनोज मुंतशिर की खूब आलोचना हो रही है। इस बीच मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करते हुए जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करते हुए फिल्म के डायलॉगस से आहत हुए फैंस, साधु संतों और श्री राम के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी हैं।

मनोज मुंतशिर ने किया ट्वीट

मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं ये स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुई है। मैं अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधू संतों और श्री राम के भक्तों से हाथ जोड़कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।

मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…

— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023

 

हाईकोर्ट पहले लगा चुका है फटकार

इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आदिपुरुष की टीम को फटकार लगाई थी। इसके अलावा कोर्ट ने सेंसर बोर्ड के प्रति भी अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। आदिपुरुष फिल्म को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस राजेश सिंह चौहान और जस्टिस श्री प्रकाश सिंह ने सवाल कर पूछा था कि आप फिल्म से अगली पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं ?

Tags

Adipurushadipurush box officeAdipurush controversyadipurush dialoguesadipurush dialogues Writer Manoj Muntashir apologiesadipurush movielucknow high court slams cbfc and adipurush makersprabhas kriti sanon
विज्ञापन