नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में सीबीआई ने 16 अप्रैल को तलब किया है। बता दें, सीबीआई शराब नीति मामले में केजरीवाल से पूछताछ करने वाली है। सीबीआई का दावा है कि उन्होंने तमाम साक्ष्यों को जुटाने के बाद ही सीएम केजरीवाल को पूछताछ करने के लिए बुलाया है। इसी बीच केजरीवाल के बचाव में विपक्षी पार्टियां एकजुट होने लगी है। इसी में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और सांसद मनोज कुमार झा ने भी इस मामले को लेकर बयान दिया है।
इस दौरान मामले पर मनोज झा ने बयान देते हुए कहा कि, ये कमाल की बात है, मेरा पीएम और गृहमंत्री से आग्रह है कि वे देश के तमाम विपक्षी पार्टी के नेताओं को गैस चैंबर में बंद कर के नाजी स्टाइल में एक साथ सबको खत्म कर दें। जांच एजेंसियों को केवल विपक्ष के घर दिखते हैं। इस समय केंद्र सरकार तानाशाही रवैये के साथ काम कर रही है। आपको अपनी सत्ता जाती हुई दिख रही है, तो आपने जांच एजेंसियों को इस परिस्थिति में पहुंचा दिया कि अब सीबीआई जैसी तमाम एजेंसियों को केवल विपक्षी नेताओं के घर ही दिख रहे हैं। करते रहिए, अंत आपका भी काफी निकट है।
बता दें, कथित शराब घोटाला केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अब सीबीआई ने दिल्ली के अपने मुख्यालय में 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे केजरीवाल को बुलाया है। इसी बीच आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल सीबीआई के इन नोटिस से डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि तमाम घोटालों को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछने के चलते केजरीवाल पर ये एक्शन लिया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 17 नंवबर 2021 में नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी। इसको लेकर आप सरकार राजस्व में इजाफा और माफिया राज खत्म होने की बात कर रही थी, लेकिन लागू होने के बाद राजस्व में नुकसान हुआ। इस मामले को लेकर तत्कालीन मुख्य सचिव ने जुलाई 2022 में उपराज्यपाल वीके सक्सेना को रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें मनीष सिसोदिया पर घोटाले का आरोप लगाया गया था।
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…