नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है, थोड़ी देर पहले ये खबर आई थी, लेकिन इस खबर के आने के कुछ ही समय बाद प्रवर्तन निदेशालय के शीर्ष अधिकारी ने किसी भी तरह के केस दर्ज करने से […]
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है, थोड़ी देर पहले ये खबर आई थी, लेकिन इस खबर के आने के कुछ ही समय बाद प्रवर्तन निदेशालय के शीर्ष अधिकारी ने किसी भी तरह के केस दर्ज करने से साफ़ इंकार कर दिया है. दरअसल, बीते 19 अगस्त को नई आबकारी नीति में घोटाले को लेकर सीबीआई ने सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी कर छापेमारी के बाद ईडी ने सिसोदिया केस की फाइल सीबीआई से ली थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही मनीष सिसोदिया के केस में ईडी की भी एंट्री हो सकती है लेकिन इस केस में अब तक ईडी की एंट्री नहीं हुई है और सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है.
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया इस समय दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. आप नेता सिसोदिया ने आज कहा कि गुजरात के सरकारी स्कूल और कॉलेजों की हालत इस समय बहुत खराब है, इसमें सुधार की जरूरत है. यही स्थिति पहले दिल्ली में भी थी, लेकिन वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद परिस्थितियां काफी बदली हैं और अब गुजरात भी परिवर्तन की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया है, गुजरात में भी युवाओं के लिए खूब नौकरियां हैं, लेकिन यहां नौकरी देने वाले ही नहीं. यहां युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है लेकिन अब गुजरात का कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न