Manipur: लकड़ी बीनने गए तीन मैतेई लोगों की हत्या, कुकी समुदाय ने घात लगाकर किया हमला

इंफाल: मणिपुर के बिष्णुपुर में पुलिस ने गुरुवार को मैतेई समुदाय के तीन लोगों के शव बरामद किए। बताय जा रहा है कि बुधवार को चार लोग कुंबी हाओतक इलाके में लकड़ी इकठ्ठा करने जंगल गए थे. उसके बाद से वापस नहीं आए. इसके बाद आज पुलिस ने चार में से 3 लोगों के शव […]

Advertisement
Manipur: लकड़ी बीनने गए तीन मैतेई लोगों की हत्या, कुकी समुदाय ने घात लगाकर किया हमला

Vaibhav Mishra

  • January 11, 2024 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

इंफाल: मणिपुर के बिष्णुपुर में पुलिस ने गुरुवार को मैतेई समुदाय के तीन लोगों के शव बरामद किए। बताय जा रहा है कि बुधवार को चार लोग कुंबी हाओतक इलाके में लकड़ी इकठ्ठा करने जंगल गए थे. उसके बाद से वापस नहीं आए. इसके बाद आज पुलिस ने चार में से 3 लोगों के शव बरामद किए हैं. एक व्यक्ति की तलाश अभी जारी है.

अकासोई के रहने वाले हैं चारों

बता दें कि लापता हुए लोगों के नाम ओइनाम रोमेन, अहनथेम दारा, थौदम इबोम्चा और थौदम आनंद हैं. ये सभी लोग अकासोई वार्ड नंबर 7 के रहने वाले हैं. चारों लोग लकड़ी बीनने जिस हाओतक फेलेन गांव गए थे, वो बिष्णुपुर जिले की सीमा पर चुराचांदपुर से 38 किलोमीटर दूर स्थित है. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले से ही शुरू होने जा रही है. बुधवार को राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी.

कुकियों ने बम से किया हमला

बताया जा रहा है कि कुंबी हाओतक इलाके में मैतेई लोगों पर कुकी उपद्रवियों ने बम से हमला किया. इसके बाद घबराए लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली. पास में तैनात सुरक्षा बलों ने जब जवाबी कार्रवाई की, उसके बाद कुकियों की ओर से फायरिंग बंद हुई. दूसरी तरफ कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया. इस वीडियों में उन्होंने बताया है कि बिष्णुपुर लमका सीमा में कुकी लोगों ने चार हमलावरों को मार गिराया है.

यह भी पढ़ें-

Fuel Leak: मणिपुर के लीमाखोंग पावर स्टेशन से हुआ फ्यूल लीक, इंफाल की नदियों में फैला

Advertisement