इंफाल। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सुबह से कयास लगाए जा रहे थे कि आज सीएम एन बीरेन सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते है। इस बीच मुख्यमंत्री सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि वो ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे है। ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने […]
इंफाल। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सुबह से कयास लगाए जा रहे थे कि आज सीएम एन बीरेन सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते है। इस बीच मुख्यमंत्री सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि वो ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे है। ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, इस समय मणिपुर काफी मुश्किल स्थिति में है, मैं सभी को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा।
At this crucial juncture, I wish to clarify that I will not be resigning from the post of Chief Minister.
— N. Biren Singh (@NBirenSingh) June 30, 2023
सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की अटकलों के बीच भारी संख्या में उनके समर्थक मणिपुर की राजधानी इंफाल में सड़कों पर उतर आए थे। राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के बीच लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर जमा हो गई थी और लोग लगातार एन बीरेन सिंह के समर्थन में नारेबाजी कर उनसे इस्तीफा ना देने की अपील कर रहे थे।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा किया और इसके बाद राज्यपाल से मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है। मैं राहत शिविर में गया और हर समुदाय के लोगों से मिला। राहत शिविरों में दवाई, खाने की कमी है। जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। मेरी मणिपुर के हर व्यक्ति से अपील है कि शांति बनाए रखे। मैं यहां मौजूद हूं और जो राज्य में शांति बनाए रखने के लिए कर सकता हूं वह करूंगा।