इंफाल। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सुबह से कयास लगाए जा रहे थे कि आज सीएम एन बीरेन सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते है। इस बीच मुख्यमंत्री सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि वो ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे है। ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, इस समय मणिपुर काफी मुश्किल स्थिति में है, मैं सभी को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा।
सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की अटकलों के बीच भारी संख्या में उनके समर्थक मणिपुर की राजधानी इंफाल में सड़कों पर उतर आए थे। राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के बीच लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर जमा हो गई थी और लोग लगातार एन बीरेन सिंह के समर्थन में नारेबाजी कर उनसे इस्तीफा ना देने की अपील कर रहे थे।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा किया और इसके बाद राज्यपाल से मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है। मैं राहत शिविर में गया और हर समुदाय के लोगों से मिला। राहत शिविरों में दवाई, खाने की कमी है। जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। मेरी मणिपुर के हर व्यक्ति से अपील है कि शांति बनाए रखे। मैं यहां मौजूद हूं और जो राज्य में शांति बनाए रखने के लिए कर सकता हूं वह करूंगा।
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…