मणिपुर, पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, बुधवार रात को राज्य में भारी बारिश के चलते भीषण हादसा हो गया. यहाँ तुपुल रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन हो गया है, जिसकी चपेट में टेरिटोरियल आर्मी का एक कैंप आ गया और इस हादसे में 50 से अधिक जवानों […]
मणिपुर, पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, बुधवार रात को राज्य में भारी बारिश के चलते भीषण हादसा हो गया. यहाँ तुपुल रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन हो गया है, जिसकी चपेट में टेरिटोरियल आर्मी का एक कैंप आ गया और इस हादसे में 50 से अधिक जवानों के मलबे में दबे होने की खबर है. बुधवार रात को यह दुर्घटना हुई, अब तक छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
Manipur | Rescue operation underway after a massive landslide hit the company location of 107 Territorial Army of Indian Army deployed near Tupul railway station in Noney district. pic.twitter.com/sKzPCcWpyI
— ANI (@ANI) June 30, 2022
खबरों के मुताबिक, अब तक 7 जवानों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि 13 जवानों को बचा लिया गया है. वहीं, 50 के करीब जवान अब भी मलबे में दबे हुए हैं.
इस दुर्घटना के बाद डीसी ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि इजेई नदी का प्रवाह भारी मलबे के कारण बाधित हो गया है. उन्होंने कहा कि स्थिति अगर बिगड़ी तो नोनी जिला मुख्यालय के निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो सकते हैं. उन्होंने कहा, तुुपुल यार्ड रेलवे निर्माण शिविर में भूस्खलन से 50 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है.
फिलहाल, घायलों का इलाज नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है. बता दें, गुरुवार सुबह से सेना, असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस की ओर से बड़े पैमान पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन आस-पास के ग्रामीणों को सावधानी बरतने और जल्द से जल्द जगह खाली करने की अपील की है.
इस दुर्घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने शोक जताते हुए ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि एनडीआरफ की टीम लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं और मुख्यमंत्री बिरेन सिंह भी स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं.
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल