दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच iTV नेटवर्क ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर एक सर्वे किया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस वक्त भयंकर प्रदूषण की चपेट है. दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच iTV नेटवर्क ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
क्या दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी और सांसों का आपातकाल है?
हां- 87%
नहीं- 13%
कह नहीं सकते- 0.00%
दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़े कम हैं, वास्तविक स्थिति भयावह है, आंकड़ों में भी भ्रष्टाचार है, आपकी राय
हां- 81%
नहीं- 18%
कह नहीं सकते- 1%
क्या सिर्फ कागजों पर GRAP के नियम लागू हो रहे हैं और इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है, आपकी राय
हां- 79%
नहीं- 19%
कह नहीं सकते- 2%
लाहौर में AQI 2000 पहुंचने के बाद कृत्रिम बारिश से AQI 300 से कम हुआ, क्या दिल्ली में कृत्रिम बारिश तुरन्त कराई जानी चाहिए?
हां- 89%
नहीं- 10%
कह नहीं सकते- 1%
दिल्ली में प्रदूषण की इमरजेंसी पर केन्द्रीय पर्यावरण विभाग की चुप्पी कितनी जायज़ है, आपकी राय
केन्द्र-राज्य की लड़ाई में दिल्ली पीस रही है- 41%
ज़िम्मेदार मंत्री चुनाव में व्यस्त- 19%
सरकारों की प्राथमिकता लोगों की सांसों से ज़्यादा चुनाव हो गए हैं- 36%
कह नहीं सकते- 4%
सांस लेने में परेशानी, दिल संबंधी बीमारी… दिल्ली में प्रदूषण से लोगों को हो रही हैं ऐसी दिक्कतें