Advertisement

पंचायत चुनाव हिंसा: ममता बनर्जी ने घायल लोगों से की मुलाकात, मुआवजे का किया ऐलान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SSKM अस्पताल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद हिंसा में जिन लोगों की मृत्यु हुई थी उनके परिवारों को 2 लाख रुपए के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा मुख्यमंत्री ममता […]

Advertisement
पंचायत चुनाव हिंसा: ममता बनर्जी ने घायल लोगों से की मुलाकात, मुआवजे का किया ऐलान
  • July 19, 2023 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SSKM अस्पताल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद हिंसा में जिन लोगों की मृत्यु हुई थी उनके परिवारों को 2 लाख रुपए के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की।
भाजपा को लेकर क्या कहा ?
इस दौरान चुनाव में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी ने भाजपा पर भी हमला किया उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास कोई काम नहीं होता, वो ही बस हिंसा और विरोध के जरिए लोगों को आपस में लड़ाते हैं। भाजपा का यही काम है, लेकिन लोग लोकसभा चुनावों में शांतिपूर्ण तरीके से वोट कर इसका जवाब देंगे।

पंचायत चुनाव में हुई थी हिंसा

बता दें, पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में मतदान और मतगणना के दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा देखने को मिली थी। हिंसा में कुल 12 लोगों की मौत हुई थी, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए थे। मृतकों  में सबसे ज्यादा तृणमूल कांग्रेस के 7 कार्यकर्ता मारे गए थे।
Advertisement