मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि शेगांव खामगांव हाईवे पर एक ट्रिपल एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार बोलेरो, एसटी बस से जा भिड़ी। इस दौरान पीछे से आ रही एक प्राइवेट पैसेंजर बस भी इन वाहनों से टकरा गई। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस सुबह साढ़े 5 बजे हुआ. इस दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने पहले एक यात्री बस को टक्कर मार दी। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रही एक निजी यात्री बस भी इन दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गई, जिससे हादसा और भी भयानक हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्रियों की चीख-पुकार से हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं। घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर यातायात बहाल करने की कोशिश की.पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना माना जा रहा है। हालांकि, दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है. इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: 2 अप्रैल राशिफल: वृषभ से लेकर मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन रहेगा मंगलकारी, होगा विशेष लाभ