• होम
  • दुनिया
  • सऊदी अरब में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 9 भारतीयों की मौत

सऊदी अरब में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 9 भारतीयों की मौत

सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीज़ान के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में नौ भारतीयों की मौत हो गई है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया .

Saudi Arabia road accident
inkhbar News
  • January 29, 2025 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीज़ान के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में नौ भारतीयों की मौत हो गई है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उसने प्रभावित परिवारों को पूरी सहायता का आश्वासन दिया है और पुष्टि की है कि वह स्थानीय अधिकारियों और पीड़ितों के रिश्तेदारों दोनों के संपर्क में है।

 

एस जयशंकर ने जताया दुख

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे और लोगों की मौत के बारे में जानकर उन्हें ‘दुख’ हुआ है। एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने जेद्दा में हमारे महावाणिज्यदूत से बात की है, जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं। वह इस दुखद स्थिति में पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं।

 

 

External Affairs Minister S Jaishankar Tweet

हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पोस्ट में कहा कि हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीज़ान के पास सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय नागरिकों की दुखद मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। जेद्दा में भारत का महावाणिज्यदूतावास पूरी सहायता प्रदान कर रहा है और शोक संतप्त परिवारों के संपर्क में है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं।

 

यह भी पढ़ें :

SC ने मेडिकल एडमिशन को लेकर सुनाया बड़ा फैसला, इन लोगों को नहीं मिलेगा आरक्षण के आधार पर दाखिला

अमेरिका ने जब्त किया धागे की खेप से 70,000 नींद की गोलियां, भारत से जुड़े तार

मोदी की कैबिनेट बैठक में आज लिए गए 2 अहम फैसले, होगा किसानों को बड़ा फायदा