मुंबई। मलाड इलाके के झोपड़ियों में भीषड़ आग लगी है। आग इतनी भीषड़ थी कि इसकी जद में लगभग 100 झोपड़ियां आ गई और 1 बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं। 12 साल के बच्चे की मौत मुंबई के […]
मुंबई। मलाड इलाके के झोपड़ियों में भीषड़ आग लगी है। आग इतनी भीषड़ थी कि इसकी जद में लगभग 100 झोपड़ियां आ गई और 1 बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं।
मुंबई के मलाड इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां का कुरार विलेज झोपड़ पट्टी में भीषण आग लग गई है। इस भयानक आगजनी में एक 12 साल के लड़के की मौत हो गई है। बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक ये आग जरीमरी नगर, वागेश्वरी मंदिर, कुरार विलेज मलाड पूर्व में लगी है।
फायर ब्रिगेड ने इसको 2 लेवर की आग घोषित किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये आग सुबह 11.11 बजे लगी इस आग में एक 12 साल का लड़का झुलस गया जिसको कांदिवाली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने इसको मृत घोषत कर दिया। मृतक का नाम प्रेम तुकाराम बोरे बताया है।