रांची: झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें, सुबह 3 बजे झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई है. इस हादसे के चलते दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की जान चली गई है. वहीं, CISF के 4 जवानों के घायल होने की भी खबर सामने आई है.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना तब हुई जब दोनों ट्रेनें गलती से एक ही पटरी पर आ गईं। बता दें, फरक्का से ललमटिया जा रही एक मालगाड़ी बरहेट स्टेशन पर खड़ी थी, तभी ललमटिया से एनटीपीसी के लिए कोयला लेकर फरक्का जा रही दूसरी मालगाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और आग लग गई।
तीन लोगों की गई जान
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मियों और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि, इस भीषण रेल हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और चार से पांच रेलकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
बता दें, रेलवे ट्रैक पर यातायात प्रभावित इस दुर्घटना के कारण रेलवे लाइन पर मालगाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, लाइन की मरम्मत में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। रेलवे विभाग ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि गलती करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है।