जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई। 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई। 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा।
#UPDATE | J&K | “Today while performing duty in Bandipora District, a vehicle of the Indian Army skidded and fell into the gorge due to inclement weather and poor visibility conditions. Tragically three Bravehearts lost their lives in the unfortunate accident…,” tweets Chinar… https://t.co/8RBwynIEvt pic.twitter.com/OitXWBKVEw
— ANI (@ANI) January 4, 2025
हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि यह बांदीपोरा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ। ट्रक फिसलकर खाई में गिर गया। इससे पहले 24 दिसंबर को पूंछ जिले में सेना की वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। वैन में 18 जवान थे, इसमें से 5 की मौत हो गई। ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से यह हादसा हुआ था।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन खाई में गिरे होने की वजह से वह कुछ नहीं कर पाए। इसके बाद घटने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया, इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना का जो ट्रक खाई में गिरा उसका वजन ढाई टन था। गाड़ी LOC की तरफ जा रही थी।
रमेश बिधूड़ी से पहले ही डर गईं आतिशी, नाम सुनते ही बोलनी पड़ी ये बात
केजरीवाल की और गारंटी, माफ करेंगे पानी के बिल, बोले जेल जाने के बाद BJP ने कुछ गड़बड़ की